Saturday, 31 March 2012

वो मेरे संग हैं ....


कुछ मन में उमंग हैं
कुछ धड़कन में तरंग हैं
उनकी एक मुस्कान पे,
छाए जिंदगी के रंग है..

कुछ जीवन में रंग है,
कुछ चिलमनों मैं जंग हैं..
सदियाँ गुजार दी जिनके इन्तजार में...
आज वो मेरे संग हैं ..
आज वो मेरे संग हैं ..


No comments:

Post a Comment

बदसुलूकी