आसमा से जमी का कैसा रिश्ता लगने लगा ,
उसी हमसफ़र से, अजनबी वास्ता लगने लगा ,
थक गयी हूँ ,उसकी यादों को मिटातें-मिटातें
तन्हाई में ये साथ किसका लगने लगा..
पलकों का नमी से, कैसा रिश्ता लगने लगा ,
ख्वाबों का जंजाल आँखों को सस्ता लगने लगा ,
क्या केह दू..किस मुकाम पे हूँ..
सदियों-सा इन फासलों का रस्ता लगने लगा . . . . . . .


No comments:
Post a Comment