Friday, 29 January 2016

लोट आएगा कल

Post:158

सँवारेगी जमी 
थम जाएगा पल
जिसकी है कमी
लोट आएगा वो कल
भीगे भीगे मौसम में
जलता है चिलमन
तीखे तीखे सवालो में
उलझी है धड़कन
ठहरेंगी नमी
रंग लाएगा पल
नज़रें है थमी
लोट आएगा वो कल


No comments:

Post a Comment

बदसुलूकी