मेरी सपनों की दुनिया में ,आप सभी का मैं स्वागत करती हूँ,मैं आप सभी की तरह एक आम लड़की हूँ ,मैं हर एक दिन को अपनी कहानी का दूसरा अध्याय समझकर जीती हूँ ,और जब कभी हिम्मत हार जाती हूँ तो अपनी डायेरी और कलम लेके कभी तनहा बैठ जाती हूँ..मैं तो कहती हूँ अच्छे-बुरे दोनों हालत अच्छे है यार..बुरे समय में दिल से शब्द निकलते है,और ख़ुशी में मन से..
मेरी ज़िन्दगी के कुछ किस्से जो अच्छे तो नहीं है,पर बुरे भी नहीं है,बस ये बीते हुए मेरे ज़िन्दगी के वो पल है जिन्हें मैं कभी भूलकर भी भूल नहीं पायी..बरसों जो अपने दिल में छुपा के रखा आज वो खुल के कहने को जी करता है.वैसे मेरी ज़िन्दगी आश्चर्य से भरी पड़ी है,जिनके हर एक कहानी के मोड़ में कुछ न कुछ घटता रहता है,और यही चीज़े ज़िन्दगी को और दिलचस्प बनती है.
कुछ कहानिया है,कुछ यादें,कुछ शिकायतें खुद से भी और औरो से भी,कुछ मस्ती,कुछ खट्टी,तो कुछ मीठी यादें,कुछ ख्वाब,कुछ सवाल,ये सब है मेरी इस ब्लॉग डायरी में..
ये जो ज़िन्दगी में जी रही हूँ,साँसे जो में भर रही हूँ,ये मुझे मेरे दादा जी का दिया वरदान है,वरना शायाद मैं ये दुनिया कभी नहीं देख पाती..मैं तो बहुत छोटी थी जब वो हादसा मेरे साथ हुआ,मुझे नयी ज़िन्दगी तो दी उन्होंने पर मेरे साथ नहीं रहे इसका अफ़सोस है.ये तो थी एक बात जो मेरे ख्याल में हमेशा आती रहती है, खैर,एक और सच हमेशा इस ज़िन्दगी ने मेरे लिए एक अनोखा तोहफा अपनी गोद से मुझे दिया है,कभी एक अनजाने शख्स की तरह ,मुझे जीने की नयी सलाह दी,तो कभी राह में खोने से पहले ही मेरा हाथ थामकर फिर मुझे मेरी दुनिया से रूबरू कर गया..


Wow! If I'm right then this is your 3 blogs?
ReplyDeleteEnglish Hindi made in both languages, it is very good.
Will be easier for everyone to read.keep writing.