Friday, 14 June 2013

सुकून ..


Photo: < Pari >

सुकून सी कोई,
रात नहीं आ रही .......
क्या लिखू जब 

जेहेन में कोई ,
बात नहीं आ रही .......

इन खुशियों के पल में, जैसे एक गम है,

कैसे कहु,के उसकी 
याद नहीं आ रही ........ 
सुकून सी कोई रात
नहीं आ रही..

क्या लिखू जब
जेहेन में कोई
बात नहीं आ रही..

इन खुशियों के पल में,जैसे एक गम है ..

कैसे कहु के..
उसकी याद नहीं आ रही..

No comments:

Post a Comment

बदसुलूकी