Saturday, 23 April 2016

शुक्रगुज़ार...


Post: 162*

शुक्रगुज़ार हूँ उन सबकी 
जिन्होंने मुझे छोड़ दिया...
हैरत तो मुझे उससे मिलके है
कौन कहता है टूटे दिल से
कोई प्यार नहीं करता

Monday, 4 April 2016

तूने ज़िन्दगी


Post: 161*
गिर के जो संभले 
तो फिर न गिरना सीखा
बहुत कुछ सिखाया
तूने ए ज़िन्दगी

अपने जो बदले
खुद का हमसफ़र बनना सीखा
बहुत साथ निभाया
तूने ए ज़िन्दगी

साथ नहीं मिले
तो तनहा ही चलना सीखा
बहुत हौसला बढ़ाया
तूने ए ज़िन्दगी

हल नहीं मिले
तो मुश्किलों को लगे लगाना सीखा
बहुत कुछ समझाया
तूने ए ज़िन्दगी

मीट जायेंगे गिले
जिसने तूफा से आगे बढ़ना सीखा
बहुत कुछ बताया
तूने ए ज़िन्दगी



बदसुलूकी