ये तो फितरत है "लेहेर" कि ..
किनारो से मिलकर, साहिल के कदमो को , भिगो देने की ..
मैं स्थिर तो नहीं ..
पर मर्यादा रखती हुँ , अपनी इस देहलीज़ तक
उसको आना होगा , तो आयेगा ...
सूरज कि तपन से ,
सगर भी अब जल चले …
तब से अब तक ,कम न हुए जरा से
ये फासलें... ये फ़ासले....
No comments:
Post a Comment