ये तन्हाई है ,या किसी की यादो की बोछार है ..?
ये आंसू फ़िज़ूल है ,या ये दिल का करार है ..?
ये दोस्ती है ,या सिर्फ प्यार है
ये दोस्ती है ,या सिर्फ प्यार है
बड़ी तकरार होती है इस रिश्ते में कभी ,
तो कभी एक दूसरे के बिना रहना दुस्वार है ..
कभी बेताबी है ,कभी लौट आने का इंतज़ार है ..
शायद दोस्ती है ये उमरभर की ,
शायद कुछ पल दो पल का साथ है
ये दोस्ती है ,या सिर्फ प्यार है
ये दोस्ती है ,या सिर्फ प्यार है ..
ये आंसू फ़िज़ूल है ,या ये दिल का करार है ..?
ये दोस्ती है ,या सिर्फ प्यार है
ये दोस्ती है ,या सिर्फ प्यार है
बड़ी तकरार होती है इस रिश्ते में कभी ,
तो कभी एक दूसरे के बिना रहना दुस्वार है ..
कभी बेताबी है ,कभी लौट आने का इंतज़ार है ..
शायद दोस्ती है ये उमरभर की ,
शायद कुछ पल दो पल का साथ है
ये दोस्ती है ,या सिर्फ प्यार है
ये दोस्ती है ,या सिर्फ प्यार है ..


dono hee babes
ReplyDeletefriendship is first step to love
ReplyDeletevery nice poem